विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखने की जरूरत है: उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा). उच्चतम न्यायालय ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वह शिमला विकास योजना से संबंधित मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई करेगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने वहां निर्माण गतिविधियों को विनियमित करने के लिए पिछले महीने शिमला विकास योजना के मसौदे को अधिसूचित किया था।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.