(इसरो) ने DS-SAR उपग्रह सहित 7 उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: आज सुबह रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सिंगापुर के डीएस-सार उपग्रह सहित सात उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इसरो ने एक और ट्वीट कर घोषणा की कि मिशन सफल रहा है और सिंगापुर के ये सात उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गए हैं।
#WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches its PSLV-C56 with six co-passenger satellites from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota.
(Source: ISRO) pic.twitter.com/2I1pNvKvBH
— ANI (@ANI) July 30, 2023
दरअसल इसरो ने आगे बताया कि उड़ान भरने के लगभग 23 मिनट बाद प्रमुख उपग्रह अलग हो गया और उसके बाद छह अन्य सह-यात्री उपग्रह अलग हुए, जिन्हें क्रमानुसार निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया गया है। इसरो ने उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के बाद अनुबंध के लिए एनएसआईएल इंडिया और सिंगापुर को धन्यवाद भी कहा।
#WATCH | Andhra Pradesh: "Congratulations, PSLV-C56 carrying seven satellites including the primary satellite DS-SAR and 6 co-passenger satellites have been successfully placed in the right orbit," says ISRO chief S Somanath
(Source: ISRO) pic.twitter.com/zwQmZB2AQs
— ANI (@ANI) July 30, 2023
बता दें की इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि “बधाई हो, प्राथमिक उपग्रह डीएस-एसएआर और 6 सह-यात्री उपग्रहों सहित सात उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-सी56 को सफलतापूर्वक सही कक्षा में स्थापित किया गया है।