मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी 15 साल की बेटी शोरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आॅडिशन देते नजर आ रही हैं। उन्हें ये सीन परफॉर्म करते देख एक्टर नवाजुद्दीन से रहा नहीं गया और उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बेटी की जमकर तारीफ की। ह्यसेक्रेड गेम्सह्ण एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो में शोरा सिद्दीकी के हाव-भाव से लेकर डायलॉग तक सभी नेटिजन्स के बीच चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की राह पर चलते हुए उनकी बेटी शोरा सिद्दीकी भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ह्यक्या मैं अंदर आ सकती हूं सीन वन। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि यह किस फिल्म, वेब सीरीज या थिएटर प्ले का सीन है। लेकिन, शोरा अपने डायलॉग्स अंग्रेजी में बोलती नजर आ रही हैं। इस स्टार किड ने अपनी एक्टिंग से नेटिजन्स को इतना प्रभावित किया है कि वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक नेटिजन्स ने कमेंट किया, मुझे उनमें अगली राधिका आप्टे नजर आ रही हैं। एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, दर्शकों को इसी तरह का नेपोटिज्म चाहिए दूसरे स्टार किड्स से कहीं बेहतर। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा फिल्म निमार्ता शोरा को इंडस्ट्री में लॉन्च करेगा। क्या दूसरे स्टार किड्स की तरह उन्हें भी शानदार लॉन्च मिलेगा? ओटीटी स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों की बात करें तो, एक्टर आखिरी बार कॉस्टाओ में नजर आए थे, जो इसी साल मई में जी5 पर रिलीज हुई थी।
नवाजुद्दीन की बैक-टू-बैक कई फिल्में आने वाली हैं, जिसमें सेक्शन 108, नूरानी चेहरा, संगीन और रात अकेली है 2 शामिल है। महामारी के बाद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। उनकी आखिरी थिएटर रिलीज 2023 में रिलीज हुई जोगीरा सारा रा रा थी, जो बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप थी।