शारदा रिपोर्टर मेरठ। बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल और संचालन सुनील गोयल ने किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि, आने वाली 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक मंदिर में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि, नवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में माहौल भक्तिमय बना रहे।
वहीं, सुनील गोयल ने बताया कि, मंदिर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया जायेगा। जबकि, खूबसूरत और रंग-बिरंगी लाईटों का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, नवरात्रि के मौके पर नंदी द्वार के पास 24 फीट ऊंचा एलईडी लाइटों का द्वार लगाया जायेगा। वहीं, आने वाली 29 सितंबर को माता की चौकी, बांके बिहारी संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा

