Wednesday, April 16, 2025
HomeGhaziabadNamo Bharat Train: 10 मार्च से पहले मोदीनगर तक दौड़ने लगेगी नमो...

Namo Bharat Train: 10 मार्च से पहले मोदीनगर तक दौड़ने लगेगी नमो भारत ट्रेन


गाजियाबाद। आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे फेज में दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन के संचालन के लिए किया जा रहा इंतजार जल्द ही पूरा होगा। एनसीआरटीसी 10 मार्च से पहले दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक ट्रेन का नियमित संचालन शुरू कर देगी। इसके बाद यात्री नमो भारत ट्रेन में साहिबाबाद से मोदीनगर तक का सफर कर सकेंगे। दूसरे चरण में बनकर तैयार हो चुके 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के तहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू कर सकते हैं।

20 अक्तूबर-2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन कर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू कराकर लोगों को तोहफा दिया था। इसके बाद दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक इस ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए कॉरिडोर का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल मेरठ साउथ स्टेशन पर निर्माण कार्य बाकी है और यात्री सुविधाएं पूरी तरह विकसित नहीं हो पाई है। ऐसे में अब एनसीआरटीसी के अधिकारी मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक इसका संचालन शुरू कराने की तैयारी कर रहे हैं। दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बने मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेरठ साउथ स्टेशन का निर्माण अभी अधूरा है और यहां काफी काम बाकी है। इसकी वजह से फिलहाल मेरठ साउथ तक ट्रेनों के संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि मई तक इस स्टेशन तक भी नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।

सीएमआरएस का सेफ्टी परीक्षण तीन दिन में हो सकता है पूरा

दुहाई से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक बनकर तैयार हो चुके ट्रैक पर फिलहाल कमिश्नर आॅफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की ओर से परीक्षण किया जा रहा है। ट्रेन का ट्रायल रन कराकर करीब 20 से ज्यादा मानकों पर परीक्षण किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश परीक्षण पूरे हो चुके हैं। जल्द ही परीक्षण का यह काम पूरा हो जाएगा। सीएमआरएस की ओर से संचालन की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए तारीख तय हो सकती है।

प्रवेश और निकास द्वार का निर्माण अधूरा

दूसरे फेज में दुहाई से मोदीनगर नाथ स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन 10 मार्च से पहले भले ही शुरू हो जाए, लेकिन कई काम ऐसे हैं जो अभी भी अधूरे हैं। इनमें स्टेशनों के लिए बनाए जाने वाले प्रवेश और निकास कॉरिडोर का काम भी शामिल हैं। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के स्टेशन पर आवागमन के लिए एक प्रवेश और निकास द्वार बन चुके हैं, बाकी काम जल्द ही पूरे करा लिए जाएंगे।

संचालन शुरू होने से दो दिन पहले तय हो सकता है किराया
नमो भारत ट्रेन का संचालन दुहाई से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक शुरू किए जाने से दो दिन पहले किराया तय हो जाएगा। एनसीआरटीसी ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। यात्री कनेक्ट एप के जरिए, स्मार्ट कार्ड या कैश काउंटर से टोकन के जरिए टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।

दो दिन नमो भारत ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे यात्री

शनिवार और रविवार को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच यात्री नमो भारत ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। एनसीआरटीसी के इंजीनियर इस दो दिन की अवधि में पहले और दूसरे चरण के कॉरिडोर को जोड़ने का काम करेगी। हालांकि ट्रेनों के ट्रायल के लिए दोनों कॉरिडोर जुड़ चुके हैं, लेकिन एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कई तकनीकी उपकरण को जोड़ने का काम इस अवधि में किया जाएगा। इसकी वजह से वीकेंड पर ट्रेनों का संचालन तो होगा, लेकिन यात्री इसमें सफर नहीं कर सकेंगे। सोमवार से इन ट्रेनों का यात्रियों के लिए नियमित संचालन फिर शुरू हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments