- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के आदेश पर जताया विरोध।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक तरफ जहां भाजपा सरकार ने कावड़ यात्रा के दौरान होटल संचालक को ठेले पद और अन्य दुकानदारों को अपनी पहचान दुकान के बाहर लिखकर सामान बेचने का आदेश दिया है तो वही इस आदेश के बाद अब विपक्षी राजनीतिक पार्टियों इस आदेश का विरोध करती नजर आ रही है इसी घड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता कमिश्नरी पहुंचे जहां उन्होंने सड़क पर फल सब्जी और अन्य सामान रखकर एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार से इस फैसले को वापिस लेने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि हाल ही में पवित्र कावड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार का तुगलगी बयान सामने आया है।उन्होंने बताया कि योगी सरकार का आदेश कि, कावड़ यात्रा के दौरान जो भी दुकानदार समान बेचेंगे उन्हें अपनी पहचान बतानी होगी, यह पूरी तरह से गलथ है।
उन्होंने कहा कि, एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की बात करती है। तो वहीं, दूसरी तरफ इस तरह का आदेश और बयानबाजी कर भाजपा सरकार हिंदू और मुसलमान को अलग करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सावन मास में आने वाली पवित्र कावड़ यात्रा आस्था का प्रतीक है। जिसमें हिंदू मुस्लिम और अन्य जातियों के लोग हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करते हैं और वह सामान उन्हें उपलब्ध कराते हैं जिसकी जरूरत कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को होती है।