मेरठ के मुस्लिम युवक ने बनाया गणेश जी के ऊपर गाना! कल होगी मुंबई में गाने रिलीजिंग।
साद बोले- एक्टर का कोई धर्म नहीं होता है, आगे भी ऐसे धार्मिक गाने बनाते रहेंगे।
गायक एवं परफॉर्मर साद राज़ी का गाना कल होगा रिलीज।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ निवासी गायक एवं परफॉर्मर साद राज़ी का गाना मुंबई में फिल्म मेकर एवं डायरेक्टर असलम खान और लेटस गेट लाउडर पर 26 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगा। जिसके म्यूज़िक प्रोड्यूसर स्पीडी अनुज है। साद राजी और प्रोडक्शन हाउस के बीच औपचारिक अनुबंध संपन्न हुआ।
कल होगी मुंबई में गाने रिलीजिंग-