Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश एक साथ तीन मौत से भदोही में पसरा मातम, जुड़वा बेटियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी; एक हफ्ते से लापता थी पत्नी

एक साथ तीन मौत से भदोही में पसरा मातम, जुड़वा बेटियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी; एक हफ्ते से लापता थी पत्नी

0
एक साथ तीन मौत से भदोही में पसरा मातम, जुड़वा बेटियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी; एक हफ्ते से लापता थी पत्नी
  • बच्चियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी,
  • पत्नी के लव अफेयर से परेशान था पिता,

भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर में सोमवार की सुबह एक पिता ने अपनी दो जुड़वा अबोध बच्चियों को दूध में जहर देने के बाद खुद आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। एक साथ तीन मौत से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी बीते 19 को किसी के साथ भाग हो गई थी, जिससे वह अवसाद में था।

औराई कोतवाली के बेजवां पाहीपुर उगापुर निवासी ओमप्रकाश यादव (27) की पत्नी बीते 19 नवंबर को गायब हो गई, जिसके संबंध में उसने औराई कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इस बीच, उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी है, जिससे वह अवसाद में चला गया। रविवार की देर रात उसने अपनी 14 माह की दो जुड़वा बच्चियों आसी व प्रियांशी को दूध में जहर देकर पिला दिया। जिससे दोनों अबोध की जान चली गई। इसके बाद वह घर के करीब 500 मीटर दूर जाकर नीम के एक पेड़ में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान भी दे दी।

सुबह उसका शव देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इधर घर में उसकी दोनो बेटियां भी बिस्तर पर मरणासन्न पड़ी थीं। घटना की जानकारी होते ही सीओ अजय चौहान समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here