शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर में निगम की लापरवाही किसी भी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकती है। लोहियानगर कूड़ा प्लांट पर 33 केवी बिजली लाइन के नीचे लगाकर कूड़े के पहाड़ बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर कूड़े के ढेर पर जेसीबी से लगातार कार्य किया जाता है, जो बिजली लाइन के छूने के साथ किसी भी दिन और किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली अफसरों ने कई बार निगम अफसरों को अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।