– रामगंगा से सटे घर खाली करने को स्टीमर से एनाउंसमेंट कर रही पुलिस।
मुरादाबाद। रामगंगा खतरे के निशान पर बहने लगी है। रामगंगा का बहाव तेज होने की वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस स्टीमर की मदद से रामगंगा किनारे बसी बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर रही है। रामगंगा से एकदम सटे मकानों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
मुरादाबाद में रामगंगा किनारे बसी जिगर कालोनी, दसवां घाट कालोनी, लाल बाग, वारसी नगर समेत करीब 6 बस्तियों में रामगंगा का पानी कभी भी घुस सकता है। जिसकी वजह से इन लोगों को हालात नॉर्मल होने तक सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया है।
जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस को भी जगह-जगह तैनात किया गया है। मुरादाबाद के 10 गांवों में भी कोसी नदी का पानी घुस चुका है। मूंढापांडे के पास रामपुर बॉर्डर के आसपास के गांवों में कोसी नदी का पानी भरने से जनजीवन मुश्किल हो गया है। यहां भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इन गांवों में खेतों में 2 से 3 फीट तक पानी पहुंच चुका है।