spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabadMoradabad: ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंकने वाला गिरफ्तार

Moradabad: ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंकने वाला गिरफ्तार

-

– भाई की मौत के जिम्मेदारों को नुकसान पहुंचाने के लिए करता था घटना।

मुरादाबाद। जीआरपी ने ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक बोतल में पेट्रोल भरकर उसके ढक्कन में कपड़ा फंसाता था और उसमें आग लगाकर चलती ट्रेन पर फेंक देता था। 31 जुलाई और एक अगस्त को उसने दो ट्रेनों पर इसी तरह के पेट्रोल बम फेंके थे। इसके बाद से जीआरपी की टीम सादा कपड़ों में इलाके में निगरानी के लिए तैनात थी। रविवार को दीपू सैनी (22 साल) तीसरी बार हमले की फिराक में था। इसी दौरान जीआरपी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास पेट्रोल से भरी एक बोतल, एम सील और एक माचिस भी मिली है। दीपू सैनी मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चक्कर की मिलक का रहने वाला है।

पूछताछ में उसने जीआरपी को बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसे सपना आया कि यदि वो पेट्रोल बम से ट्रेनों पर हमला करेगा तो उसके भाई की मौत के जिम्मेदारों को नुकसान पहुंचेगा। इसीलिए उसने ऐसा करना शुरू किया।

चक्कर की मिलक, शाहबुलाकी जियारत निवासी दीपू सैनी (22 वर्ष) ने लोकोशेड पुल के पास आउटर क्षेत्र में 31 जुलाई को ट्रेन संख्या (15060) लालकुंआ एक्सप्रेस और दूसरे दिन एक अगस्त को ट्रेन संख्या (14009) चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पेट्रोल बम फेंका था। इसके बाद से ही जीआरपी सक्रिय थी।

दीपू सैनी ने बताया कि वो लोकोशेड आउटर के आसपास झांड़ियों में छिपकर बैठ जाता था। जैसे ही ट्रेन आती थी वो उस पर पेट्रोल बम फेंककर भाग जाता था। जीआरपी ने केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts