- 48 मिनट चला पीएम मोदी का भाषण
ज्ञान प्रकाश, मेरठ। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा चौधरी चरण सिंह को जब भारत रत्न की बात शुरू हुई तो कुछ लोगों ने विरोध किया। जयंत चौधरी हमारे भाई है और हमसे छोटे है। किसानों के प्रेरणा स्त्रोत रहे है चौधरी चरण सिंह। मेरठ के किसानों का भला होगा।
मंच पर ये लोग रहे मौजद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर सहयोगी दलों के नेता मौजूद हैं। इनमें रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद, राजेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मी कांत बाजपेयी, अमित अग्रवाल, प्रत्याशी अरुण गोविल, संजीव बालियान, प्रदीप चौधरी, राजकुमार सांगवान आदि शामिल हैं।
इससे पहले मंच पर पीएम का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने मोदी को हल भेंट किया गया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM वेस्ट यूपी से यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। भाजपा ने रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया है।