मेरठ। एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज नमो एप पर 100 दिनों के चैलेंज के बाद विकसित भारत के पहले ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। प्रधानमंत्री ने उनके पहले एंबेडसर बनने पर अपने आॅफिशियल एक्स अकाउंट से इसकी घोषणा करते हुए फोटो भी शेयर किया है। धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री ने इतना सम्मान दिया इसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं।
2014 के बाद से देश में होने वाले आम चुनावों में सोशल मीडिया प्रचार का एक बड़ा माध्यम उभर कर आया है। यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने मोदी सरकार के 10 साल की योजनाओं और उपलब्धियों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए को नमो एप्लीकेशन का सहारा लेने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सात दिसंबर को नमो एप पर विकसित भारत एंबेसडर नामक माड्यूल लांच करने के साथ ही यह अभियान प्रारंभ किया गया था।
अभियान में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को नमो एप से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इसके साथ ही अभियान के तहत सांसद विधायक से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर तक के कार्यकतार्ओं को एंबेसडर बनाना हैं, जिसमें सांसद 30 हजार, विधायक 15 हजार, प्रदेश पदाधिकारियों को 10 हजार, जिला पदाधिकारी को 5 हजार तथा मंडल पदाधिकारी को एक-एक हजार विकसित भारत एंबेसडर बनाने हैं। सर्वाधिक अंक वालों को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने और चर्चा करने का भी मौका मिलेगा। एक सदस्य को जोड़ने के 15 प्वाइंट हैं। जबकि नारी शक्ति सेल्फी के दो प्वाइंट हैं, स्वच्छ भारत सेल्फी के दो प्वाइंट, इनक्रेडिबल इंडिया के दो प्वाइंट हैं। वोकल फॉर लोकल और डिजिटल पेमेंट के भी प्वाइंट हैं। आठ जनवरी से 14 जनवरी के बीच 100 दिनों के इस चैलेंज में धर्मेंद्र भारद्वाज की तरफ से 65 हजार से अधिक ब्रांड एंबेसडर बनवा दिए गए हैं।
पहले ब्रांड एंबेसडर बनने पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य रखा है, वह हर देशवासी के लिए गौरव की बात है।