Wednesday, July 16, 2025
Homeन्यूज़विधायक की बेटी को नहीं मिल रहा काम

विधायक की बेटी को नहीं मिल रहा काम

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई पंचायत दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज बन चुकी है। 2020 में लॉकडाउन के समय पंचायत सीरीज का पहला सीजन आया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया और सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स को इसके नए सीजन लेकर आने पड़े। बीते महीने ही पंचायत सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ था।

इस सीरीज के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है, फिर चाहे वह सचिव जी का किरदार हो, रिंकी, प्रधानजी, बनराकस या फिर बिनोद, हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। लेकिन, इस सीरीज की एक कलाकार ऐसी है, जिसे इस सीरीज की सफलता का कुछ खास फायदा नहीं मिल सका है। पंचायत सीरीज में विधायक जी की बेटी चित्रा सिंह की, जिसका किरदार अभिनेत्री किरणदीप कौर ने निभाया है।

सीरीज में विधायक जी की बेटी की सादगी और खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पंचायत सीजन 3 और 4 में विधायक जी की बेटी की झलक देखने को मिली। पंचायत 4 में जब प्रधानजी की बेटी रिंकी कचौरी खरीद रही होती है तो विधायक जी की बेटी की एंट्री होती है। विधायक जी की बिटिया को भी वही कचौरी चाहिए होती है, जो रिंकी ने खरीदी होती है, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है।

अब हाल ही में बातचीत में किरणदीप कौर ने अपने करियर ग्राफ और पंचायत पर बात की और खुलासा किया कि उन्हें इस सीरीज की सफलता का कुछ खास फायदा नहीं मिला। किरणदीप ने बताया कि इस सीरीज ने उन्हें फेमस तो कर दिया, लेकिन कोई आॅफर नहीं मिला। किरणदीप ने कहा-फेम तो मिला, लेकिन काम नहीं। विधायक की बेटी का टैग मिला है बस। अभी तक, काम के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया। मेरा स्ट्रगल अभी तक कम नहीं हुआ है। इसी दौरान उन्होंने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा-एक बार मेरे साथ एक बड़ा किस्सा हुआ। एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के एक कास्टिंग मैनेजर ने मेरे साथ बदतमीजी की कोशिश की थी तो मैंने शिकायत कर दी थी। इस पर फिर सुनवाई हुई और उसे जॉब से निकाल दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments