Wednesday, July 16, 2025
HomeCRIME NEWSनाबालिग लड़के को प्रेम जाल में फंसाया, युवती पर यौन शोषण का...

नाबालिग लड़के को प्रेम जाल में फंसाया, युवती पर यौन शोषण का केस

–  इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करके ब्लैकमेल करती थी।

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती 17 साल के नाबालिग युवक का यौन शोषण कर रही थी। उसके साथ फोटो लेकर धनउगाही की भी कोशिश की। युवती किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी। लेकिन वहां उसकी पोल खुल गई। नाबालिग युवक के पिता की तहरीर पर युवती पर यौन शोषण और धनउगाही करने के आरोप में तिवारीपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाबालिग युवक के पिता ने तिवारीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मूलरूप से बांसगांव क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा शहर के एक कॉलेज में 11वीं में पढ़ता है। इसी बीच माधोपुर की रहने वाली एक युवती से उसकी मुलाकात हो गई।

आरोप है कि युवती ने उसको बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर युवती घर आने का दबाव बनाने लगी।

10 जून को युवती ने किशोर को घर बुलाया और अपनी मां की मौजूदगी में डरा कर रुपये मांगे। रुपये देने और शादी करने के लिए दबाव बनाते हुए बात नहीं मानने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने किशोर का शारीरिक शोषण किया।

किसी तरह युवती के घर से निकलने के बाद घर लौटकर किशोर ने परिवार के लोगों को पूरी जानकारी दी। इधर, पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती इसके पहले भी कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दे चुकी है।

इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments