spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमंत्री सोमेंद्र तोमर दबंगई के बल पर कब्जाना चाहते हैं जमीन, विनायक...

मंत्री सोमेंद्र तोमर दबंगई के बल पर कब्जाना चाहते हैं जमीन, विनायक कॉलोनी के प्लाट धारकों ने लगाया आरोप

-

  • एसएसपी आॅफिस पहुंचे विनायक कॉलोनी के प्लाट धारकों ने लगाया आरोप,
  • एसएसपी ने जांच की कही बात।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की विनायक कॉलोनी मामले में मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले दर्जनों लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे। सभी ने मंत्री सोमेंद्र तोमर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमीन कब्जाने की साजिश का आरोप लगाया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

मोदीपुरम स्थित विनायक कॉलोनी का मामल अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस कॉलोनी में प्लाट लेने वाले लोगों ने एसएसपी आॅफिस पहुंच कर बताया कि उन सभी ने विनायक कालोनी, मोदीपुरम में वर्ष 2009 में संजीव तोमर नाम के आदमी से प्लाट खरीदे थे। प्लाटों का खसरा सं० 1689/1. 1688/9, 1696/1 है। उसी वर्ष राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने विनायक विद्यापीठ कालेज भी उसी संजीव तोमर से खरीदा था। कालेज व कालोनी एक ही खसरा सं० में हैं। कालोनी और कालेज का एक ही रास्ता है।

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यह रास्ता पहले काली सड़क थी, जिसे बाद में पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम से अपनी निधि से उसे इंटरलॉकिंग का बनवाया था। सब उसी रास्ते से आते जाते थे।
अभी तक राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर को कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने कालोनी व कालेज के रास्ते में गेट लगवा दिया। हम लोगों ने जब उसका विरोध किया, तो सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इससे कालोनी और कालेज की सुरक्षा हो जायेगी और आपको गार्ड की सुविधा फ्री मिलेगी।

लेकिन अभी कुछ दिन पहले राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने सभी प्लाटों की नींव व प्लाटों की काली सड़क जेसीबी से उखड़वा कर गायब करवा दी। और सभी प्लाट धारकों से कहा कि सभी अपने प्लाट यहां से बेचकर भाग जाओ, वरना तुम्हे किसी झूठे केस में फंसवा दूंगा। यह बात हमें विधायक के पीएसओ सतीश गुर्जर ने बताई। इसके साथ ही उनके खिलाफ झूठा इश्तेहार निकलवाया कि सोमेंद्र तोमर प्लाट धारकों से रास्ते को मुकदमें में जीत गए हैं। जबकि किसी भी प्लाट धारक का सोमेंद्र तोकर के साथ कभी कोई मुकदमा नहीं चला।

लोगों ने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के आदमी हमें धमकी देते रहते हैं कि तुम्हारे लिए अब अच्छा नहीं होगा। पीड़ितों ने एसएसपी से कहा कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई भी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार सिर्फ राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर होंगे। लोगों ने एसएसपी से कालोनी के रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग की। जिस पर एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का अश्वासन दिया।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/minister-of-state-somendra-tomar-accused-of-occupying-the-road/

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/the-allegations-against-somendra-tomar-should-be-investigated/

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts