Home Meerut हर घर तिरंगा अभियान, डाकघरों में तिरंगे की बिक्री शुरू

हर घर तिरंगा अभियान, डाकघरों में तिरंगे की बिक्री शुरू

0
har ghar tiranga abhiyaan

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों में तिरंगे की बिक्री शुरू कर दी गई है। तिरंगे की लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है जिसकी कीमत 25 रुप ये रखी गई है। कोई भी आम नागरिक डाकघर से तिरंगे को खरीद सकता है।

आॅनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। पोस्टमैन घर अथवा संस्थान पर तिरंगे उपलब्ध करा देगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस क्रम में डाक विभाग ने भी तिरंगा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

कैंट स्थित डाकघर में कैंट डाकघर सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका और सिटी डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर धर्मेश गगनेजा ने डाकघरों में विशेष काउंटर स्थापित करके तिरंगों की बिक्री मंगलवार से शुरू करा दी। मुख्य डाकघर समेत सभी
शाखाओं में 25 रुपये में तिरंगा लिया जा सकेगा।

बताया कि तिरंगे के लिए आॅनलाइन बुकिंग कराने के साथ ही पोस्टमैन तिरंगे घर अथवा संस्थान पूर पहुंचा देगा। सभी डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में बिक्री शुरू हो गई है। पिछले वर्ष व बांग्लादेश में ज तरह स्वतंत्रता दिवस तक बिक्री की जाएगी। कैंट डाकघर में करीब चार हजार और सिटी डाकघर में 29,500 तिरंगों का स्टॉक उपलब्ध हुआ है। मंगलवार से दो विशेष काउंटरों से तिरंगों की बिक्री शुरू कराई।

वहीं सिटी डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर धर्मेश गगनेजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज से मुलाकात की। उन्हें तिरंगा, गंगाजल की बोतल और राम मंदिर विशेष डाक टिकट
भेंट किए।

इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डाकघरों से तिरंगों की बिक्री की जानकारी की और आग्रह किया कि कार्यक्रमों के लिए तिरंगों की खरीद डाकघर से करें और अन्य लोगों को भी तिरंगों की बिक्री डाकघर से करने के लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here