Wednesday, April 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशयमुना प्राधिकरण टीम पर खनन माफिया का हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

यमुना प्राधिकरण टीम पर खनन माफिया का हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जेसीबी और डंपर बरामद,
  • गोलीबारी में बाल-बाल बचे अधिकारी,
  • सरकारी गाड़ी पलटी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की टीम पर खनन माफिया ने हमला किया। सोमवार रात को सेक्टर 17 में अवैध खनन की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। माफिया ने टीम पर गोलियां चलाईं और सरकारी गाड़ी को जेसीबी से पलट दिया।

यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम दनकौर क्षेत्र में पहुंची थी। टीम में सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार शामिल थे। मौके पर एक जेसीबी और चार डंपर से अवैध खनन चल रहा था।

अधिकारियों ने जब खनन का विरोध किया तो माफिया ने गोलीबारी शुरू कर दी। टीम के सदस्य जमीन पर लेट गए, जिससे उनकी जान बच गई। सभी लोग भागकर अपनी सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़े। माफिया ने जेसीबी से गाड़ी को पलट दिया।

दनकौर कोतवाली में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दनकौर निवासी रविंद्र और झांसी निवासी निक्की को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से जेसीबी और डंपर बरामद हुए हैं। कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments