शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर क्षेत्र के पांचली गांव में भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा में बड़ा घोटाला सामने आया है। शाखा प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपए का गबन कर लिया है।
28 मार्च को सत्येंद्र वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अगले दिन उसकी मोटरसाइकिल नानू नहर के पास मिली। परिजन और ग्रामीण इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
पिछले 15 सालों से पांचली बुजुर्ग गांव में सत्येंद्र वर्मा के नाम पर यह मिनी शाखा चल रही थी। शाखा के बंद होने के बाद जब ग्रामीण सरूरपुर स्थित मुख्य शाखा में पैसे निकालने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से सारी रकम गायब है।
इस घोटाले का पता चलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अजय शुक्ला से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।