शारदा रिपोर्टर मेरठ। आशियाना कालोनी स्थित फलाहे आम अस्पताल में भर्ती टीबी के मरीजों को आज मिडफो संस्था ने तीस किट दी। मरीजों ने संस्था के लोगो को दुआ दी।
मंगलवार को मिडफो संस्था के अध्यक्ष गिरीश कुमार, फरमान सिद्दीकी, शरीफ अहमद, साजिद सैफी, मतीन अंसारी और इमरान सिददकी व फलाहे आम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अल्लाउदीन से मुलाकात की और टीबी के मरीजों के बारे में जानकारी ली, संस्था ने बताया की मरीजों को उनके बेहतर स्वास्थय के लिए मदद करना चाहती है। इस मौके पर जिला अस्पताल के टीबी विभाग के डॉक्टर विपुल कुमार की मौजूदगी में तीस मरीजों को मेडिकल किट दी गई, इस किट में स्वास्थ्यवर्धक दवाये आदि थी। मेडिकल किट पा मरीजों के चेहरे पर संतोष देखा गया।