शादा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के व्यावसायिक पाठ्यक्रम विभाग के होम साइंस क्लिनिकल एंड डायटेटिक्स विभाग के तत्वावधान में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभाग की छात्राओं ने आकर्षक डिजाइन में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर निशा मनीष ने भारतीय संस्कृति में त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि त्योहारों से जीवन में उत्साह दोगुना हो जाता है। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इनमें मुकरब्बा प्रथम, कामना भारद्वाज द्वितीय, आराध्या एवं दिवी गोयल तृतीय स्थान पर रहीं। ।
होम साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. अर्पणा सिंह, डॉ आलिया, डॉ, नैंसी शर्मा, डॉ गरिमा वाधवा, डॉ काजल बालियान, डॉ रेखा खत्री, डॉ रुनझुन बिश्नोई, डॉ रीना बंसल, डॉ वंशिका शर्मा आदि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका शर्मा ने किया।