– दोस्त से विवाद होने के बाद नशे में की फायरिंग, पुलिस ने दोनों को दबोचा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दोस्तों को थाने लेकर आ गई। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है, जिससे फायर किए गए थे।
कंकरखेड़ा की न्यू अशोकपुरी में उदयराज व जाफर रहते हैं। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार देर रात तक दोनों दोस्तों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उदयराज ने पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दहशत फैला दी।
लोगों की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दोस्तों जाफर व उदयराज को थाने लेकर आ गई। उदयराज से पुलिस ने वह पिस्टल भी बरामद कर ली जिससे फायर किये गये थे। छानबीन में सामने आया कि उदयराज के पास अवैध पिस्टल थी। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया।
सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उदयराज के पास यह पिस्टल कहां से आई थी।