Tuesday, June 24, 2025
HomemausamMeerut Weather: सुबह से चिलचिलाती धूप ने निकाला लोगों का दम

Meerut Weather: सुबह से चिलचिलाती धूप ने निकाला लोगों का दम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के ज्यादातर जिलों में सोमवार सुबह से आसमान साफ और धूप तेज रही, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
सुबह से निकलती चिलचिलाती धूप ने तापमान में तेजी ला दी है।

दिन का पारा 36 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है, जबकि आद्रता भी बढ़ रही है, जिससे उमस भरी गर्मी का असर अधिक महसूस हो रहा है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार मंगलवार और बुधवार को हल्की आंधी चल सकती है, साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बनी रह सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments