spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut update news: घायल सांड़ को 20 घंटे तक नहीं मिला उपचार,...

Meerut update news: घायल सांड़ को 20 घंटे तक नहीं मिला उपचार, तड़पकर मौत

-

– नगर निगम के अधिकारी देते रहे आश्वासन की गोली, डीएम से की शिकायत।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सड़कों पर घूमते निराश्रित गोवंशियों को आश्रय देने के नाम पर सरकारी डुगडुगी तो खूब बजती है लेकिन इस कर्तव्य के पालन में गंभीरता के बजाय औपचारिकता ज्यादा दिखााई देती है। कैंट क्षेत्र के चाणक्यपुरी में शुक्रवार को इसकी बानगी भी दिखी। बरसात के दौरान एक सांड़ फिसलने के बाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्र के लोगों ने थाने से लेकर नगर निगम के सूरजकुंड ट्रामा सेंटर व डीएम कार्यालय तक सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे लेकिन सांड़ को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय आश्वासन की गोली देते रहे। समय बीतने के साथ साड़ की हालत नाजुक होती गई। आखिर इलाज न मिलने पर जिंदगी से जंग लड़ रहे सांड़ की सांसें थम गईं।
करीब 20 घंटे बाद नगर निगम कैटल कैचर मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सांड़ की मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है, यदि समय पर उपचार मिल जाता तो सांड़ की जान बच सकती थी।

चाणक्यपुरी में तिलक पार्क निवासी कपिल मोहन शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम बरसात के दौरान एक सांड़ फिसलकर घायल हो गया था। इस बाबत गुरुवार शाम को ही सदर थाने में घटना की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद एक पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने उनसे कहा था कि बीमार गोवंशी को जिला पशु चिकित्सालय या पशु ट्रामा सेंटर ले जाया जाए लेकिन उस वक्त साड़ को अस्पताल नहीं ले जाया गया।

क्षेत्रीय लोगों ने डीएम कार्यालय और नगर निगम के सूरजकुंड ट्रामा सेंटर में घटना की सूचना दी। कहा, जल्द से जल्द वाहन भेजा जाए, ताकि घायल साड़ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके। जब तक वाहन पहुंचा, तब तक सांड़ की मौत हो चुकी थी। कपिल मोहन का कहना है, यदि समय से साड़ को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

नगर निगम के प्रभारी गोशाला कुलदीप कुमार का कहना है कि यह क्षेत्र कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है। दोपहर में सूचना मिलने पर नगर निगम ने वाहन भेजा था। सांड़ के संकरी गली में होने के कारण वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका। इसके बाद चालक ने खुद मौके पर जाकर देखा था। तब तक सांड़ दम तोड़ चुका था। कर्मचारियों को बुलाकर उसे गली से बाहर निकाला गया है।

डीएम डा. वीके सिंह का कहना है कि यह मामला जानकारी में नहीं है। इस बाबत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से पशु चिकित्सक से रिपोर्ट ली जाएगी। पूछा जाएगा कि आखिर ऐसा कौन सा कारण रहा कि घायल सांड को अस्पताल नही ले जाया गया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts