- युवक की हत्या का लाइव वीडियो, माफी मांगने पर भी नहीं छोड़ा था
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट इलाके की शौकीन गार्डन कॉलोनी में एक युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस खौफनाक घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें सैकड़ों लोग युवक को लाठी-डंडों और ईंटों से पीटते नजर आ रहे हैं। इस मामले में जहां मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 27 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे की है। कॉलोनी में दो संदिग्ध युवक देखे गए, जिन्हें लोगों ने चोरी के शक में दौड़ाया। एक युवक तो भाग निकला, लेकिन दूसरे को भीड़ ने पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पकड़े गए युवक को बुरी तरह पीटा गया, वो गुहार लगाता रहा, जान की भीख मांगता रहा। यहां तक कि उसने पानी भी मांगा, लेकिन भीड़ ने पानी तक नहीं दिया।
घटना की खबर मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बचाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठाया, लेकिन भीड़ ने उसे फिर से छीन लिया। इसके बाद युवक के हाथ-पैर बांधकर डंडे पर टांग दिया गया और जुलूस निकाला गया। बाद में कॉलोनी के किन्नरों ने युवक को खंभे से बांध दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, और बाकियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काला उर्फ सुहैल, शावेज उर्फ दिलबाग और अरबाज उर्फ अनस के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है।


