- परतापुर थाने के अचानक निरीक्षण पर पहुंचे एसएसपी मेरठ।
- पुलिस महकमे में हलचल।
- जर्जर बिल्डिंग देख दिए निर्देश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने शनिवार को अचानक परतापुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की बिल्डिंग को बारीकी से जांचा। निरीक्षण में सामने आया कि थाना भवन काफी जर्जर हालत में है। दीवारों पर दरारें और छत कमजोर नजर आई। इसे देखकर एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस लाइन जैसी घटना दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस लाइन की जर्जर बिल्डिंग गिरने से कई लोग मलबे में दब गए थे। इस घटना के बाद से ही सभी थानों और पुलिस भवनों की सुरक्षा जांच पर जोर दिया जा रहा है। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परतापुर थाने की बिल्डिंग की तकनीकी जांच कराकर आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराया जाए, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जर्जर बिल्डिंग-
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मालखाना भी देखा। रिकॉर्ड और सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक मिलने पर उन्होंने एचएम हंसराज को शाबाशी दी। साथ ही निर्देश दिया कि मालखाने में रखी वस्तुओं की नियमित जांच होती रहे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
एसएसपी विपिन टांडा ने कहा कि पुलिसकर्मियों और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जर्जर इमारतों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानों का माहौल सुरक्षित और अनुशासित रहना चाहिए, ताकि पुलिसकर्मी बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई है।