शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को एसएसपी डा विपिन ताडा ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवांगतुक रिक्रूट आरक्षियों की प्रशिक्षण संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम की प्रभावशीलता, प्रशिक्षकों की उपलब्धता, परेड ग्राउंड की स्थिति, बैरक और भोजनालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ अनुशासन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। एसएसपी मेरठ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स से संवाद करते हुए उनके अनुभव, कठिनाइयों एवं आवश्यक सुझावों को जाना और उन्हें अनुशासन, दक्षता एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि, रिक्रूट आरक्षी ही भविष्य में पुलिस बल की रीढ़ बनते हैं, इसलिए उनका मानसिक, शारीरिक और नैतिक विकास सर्वोपरि है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, प्रशिक्षण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाते हुए एक प्रेरक एवं अनुशासित वातावरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे इन रिक्रूट्स को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा सके।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।