शारदा रिपोर्टर मेरठ। अपराध को कंट्रोल करने के चलते मेरठ एसएसपी ने 7 सीओ के सर्किल बदल दिए हैं। एसएसपी ने सीओ कोतवाली को सरधना, और सरधना क्षेत्र अधिकारी को मवाना की जिम्मेदारी सौंप है। वहीं एएसपी ब्रह्मपुरी को कोतवाली का चार्ज दिया गया है। वही सीओ ट्रैफिक पर ब्रह्मपुरी का चार्ज देकर भरोसा जताया है। एसएसपी ने सीओ अपराध को केंट और सीओ केंट को सीओ क्राइम की जिम्मेदारी सौंपते हुए मवाना के सीओ को ट्रैफिक की कमान सौपी है।
शुक्रवार को एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने 7 सीओ को इधर से उधर कर दिया। बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी ने ये कदम उठाया है। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह को सीओ सरधना की कमान सौपते हुए उनके स्थान पर ब्रह्मपुरी सीओ सर्कल देख रहे एएसपी अंतरिक्ष जैन को भेजा है। वही सीओ सरधना संजीव कुमार जसवाल को मवाना की जिम्मेदारी दी है। और सीओ मवाना अभिषेक पटेल को सीओ ट्रेफिक का चार्ज देकर भरोसा जताया है।
एसएसपी ने सीओ ट्रेफिक सौम्या अस्थाना को सीओ ब्रह्मपुरी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। और सीओं अपराध नवीन शुक्ला को कैंट का सीओ बनाते हुए सीओ कैंट संतोष कुमार को सीओं अपराध बनाया है।