मेरठ। दशरथपुर सकोती थाना क्षेत्र दौराला में कांवड़ सेवा शिविर के सामने एक दुर्घटना हुई। 14 जुलाई 2025 को सिकंदराबाद, बुलंदशहर के 20 वर्षीय कांवड़िया अर्पित को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई जब अर्पित कांवड़ सेवा शिविर से पेशाब करने के लिए सड़क पार कर रहा था। दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में अर्पित के सर में चोट लगी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को थाने ले गई। घायल कांवड़िया को वहीं शिविर में मौजूद डॉक्टर ने मलहम-पट्टी कर इलाज किया। अर्पित की स्थिति सामान्य है। इसी दिन मटौर कट पर एक अन्य दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार राजू और लैल्लन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उऌउ अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार मौके से फरार हो गया।