शारदा रिपोर्टर मेरठ। पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट और कोहरे की बढ़ोतरी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा था। मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला। सुबह के समय आसमान साफ रहने के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी और लोग घरों से बाहर निकले।

चौधरी चरण सिंह मौसम वेधशाला के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार सुबह तापमान बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम के इस बदलाव से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली और दिन में धूप निकलने की उम्मीद भी जगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र पर हो रही बर्फ बारी के कारण मैदानी क्षेत्र का मौसम प्रभावित हो रहा है । नए साल पर कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी के भी आसार है । इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कोहरा भी और ज्यादा बढ़ेगा। इसके साथ ही शीतलहर से ठिठुरन और गलन भी लोगों को परेशान करेगी। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें।


