शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पुलिसकर्मियों ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पुलिस लाइन में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कोमल खान ने गोल्ड मेडल जीतकर मेरठ पुलिस का गौरव बढ़ाया। वहीं शालू और प्रवेश ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

शुक्रवार को विजेता पुलिसकर्मी एसएसपी ऑफिस पहुंचे, जहां एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सभी को बधाई दी और पांच-पांच हजार रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा कि यह मेरठ पुलिस के लिए गर्व का विषय है कि उनके जवान न केवल कानून व्यवस्था संभालने में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मियों को आगे भी इसी तरह मेहनत कर पुलिस विभाग और जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।



