शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
पहले मामले में एक महिला ने 3 जून 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला अपने मायके परतापुर मेरठ गई थी। वापस लौटने पर उसने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी से 70 हजार रुपये, एक चांदी की चेन और एक जोड़ी पायल चुरा ली थी।
जांच में पता चला कि चोरी जानी खुर्द के आकाश (मुकेश का पुत्र), अखिल (पिंटू का पुत्र) और इस्माइल (गुरमोम्द का पुत्र) ने की थी। पुलिस ने तीनों को जानी ब्लॉक के पीछे श्मशान जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की एक जोड़ी पायल बरामद हुई।
दूसरे मामले में चांदवीर (धर्मपाल सिंह के पुत्र) की शिकायत पर कस्बा जानी ब्लॉक के पास स्थित कारखाने से चोरी किए गए ट्रैक्टर का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।