spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSMeerut Police Encounter: गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक गौतस्कर...

Meerut Police Encounter: गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक गौतस्कर गोली लगने से घायल

थाना भावनपुर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर गौतस्कर गिरफ्तार, जिनमें से एक गौतस्कर पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से घायल। कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद।

-

  • पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में लगी गोली लगने से घायल,
  • तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण की शुक्रवार को गौतस्कर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जबकि, पुलिस ने बदमाश के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया। वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। वहीं गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

भावनपुर थाना क्षेत्र की गोकुलधाम सोसाईटी के पास खाली प्लाट मे एक जून को दो गोवंश के कटे हुए सिर और अवशेष बरामद हुए थे। जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया था। भागलपुर थाना पुलिस ने गांव दतावली के रहने वाले अनुराग चौहान दोबारा दी गई तहरीर पर मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बृहस्पतिवार को गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का भावनपुर थाना पुलिस को सख्ती के साथ आदेश दिया था। जिसके बाद भावनपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण ने गोकशों की तलाश तेज कर दी थी।

शुक्रवार सुबह दोनों टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर कहीं गोकशी करने जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही दोनों टीमों ने गांव लडपुरा के पास रिंग रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन बदमाश जाते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश बाईक को मोडकर भागने का प्रयास करने के दौरान बाईक फिसलने के कारण बाईक से गिर पड़े। इस दौरान बाइक चलाने वाले बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चला दी। जिसमे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की तारापुरी का रहने वाला बदमाश शोएब पुत्र इशाक पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए भेज दिया और उसके पास से एक तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की है। इस दौरान बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए थे बाद में पुलिस ने उसके दोनों साथियों लिसाड़ी गेट के उज्वल गार्डन के रहने वाले बदमाश अब्दुल आहद पुत्र गुलफाम और गाजियाबाद स्थित दादरी के रहने वाले बदमाश शाजिद उर्फ फासिल पुत्र शकील को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह आवारा घूमते गोवंशो को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद उन्हें काटकर उनके मांस को बेचकर रुपए कमा रहे थे। बदमाशों ने भावनपुर क्षेत्र में हुई घटना को भी कबूला है।

 

 

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है उन पर सबसे सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts