spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: ऊर्जा राज्यमंत्री के गुर्गो की खुलेआम गुंडागर्दी

मेरठ: ऊर्जा राज्यमंत्री के गुर्गो की खुलेआम गुंडागर्दी

-

– पुलिस के सामने छात्रों को पीटा, सड़क पर नाक रगड़वाई, कार में की तोड़फोड़।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के तेजगढ़ी क्षेत्र में ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे स्थित एक होटल में खाना खा रहे चार छात्रों के साथ कथित तौर पर मंत्री के करीबियों द्वारा की गई मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपियों ने छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई और गालियां दीं। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे एक होटल में हुई। चार युवक होटल में खाना खा रहे थे, जो कि एक कॉलेज के छात्र बताए गए। तभी कुछ अन्य युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी का कारण गाड़ी हटाने को लेकर बताया जा रहा है।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के युवकों ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताया और धमकाने लगे। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी उपस्थिति के बावजूद छात्रों को सड़क पर नाक रगड़वाई और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आरोपियों को रोकने या कार्रवाई करने में नाकाम रही। इस तरह के व्यवहार को गुंडागर्दी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

19 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

जो 19 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बीच सड़क का है। सड़क पर एक गाड़ी खड़ी है। गाड़ी के साथ एक आदमी खड़ा है। जो हाथ जोड़कर माफी मांगता है। सड़क पर सिर झुकाता और नाक रगड़ता है। आसपास सिक्योरिटी गार्ड्स भी खड़े हैं। वहीं पास खड़ा एक युवक बहुत गुस्से में हैं। जो बार-बार राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर युवक को गालियां देता, चिल्लाता दिख रहा है। युवक कहता है कि हाथ जोड़कर कह सोमेंद्र तोमर गलती हो गई, तेरा बाप है सोमेंद्र तोमर, तेरी…. सोमेंद्र तोमर भइया है मेरा। चल निकल इधर जा। जहां यह पूरा मामला हो रहा है वहीं पास ही पुलिस भी खड़ी है। पुलिस की आंखों के सामने ये सब हो रहा था और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी तमाशा देख रही थी। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts