spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर परीक्षा

Meerut: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर परीक्षा

-

  • दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा में 26 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
  • पुलिस की कई टीमें परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद दिखाई दी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड ए की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में किया जा रहा है। इस परीक्षा के पहले दिन शनिवार को मेरठ में 26 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12000 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया।

शनिवार सुबह जैसे ही परीक्षा का समय शुरू हुआ तो कड़ी सुरक्षा के बीच परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर जाने की अनुमति दी गई। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की कई टीमें परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद दिखाई दी।

दरअसल, यह भर्ती परीक्षा राज्य भर में युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। परीक्षा के लिए तैयारियों की बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षा दो दिन शनिवार और रविवार को चलेगी। जिसमें कुल 22800 अभ्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है।

पहले दिन शनिवार को यानि एक नवंबर को 12240 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। तो वहीं, रविवार को 22 केंद्रों पर 10560 परीक्षार्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। यह ध्यान देने योग्य है कि परीक्षा हर दिन केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिससे सभी परीक्षार्थियों को बेहतर तरीके से परीक्षा देने का अवसर मिले।

उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड ए की भर्ती के लिए प्रदेश के 10 जिलों में शनिवार और रविवार को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि, बायोमैट्रिक अटेंडेंस और फेस रिकॉग्निशन के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया गया। जबकि, आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद कर दिया गया। 10 जिलों में होने वाली इस परीक्षा में 9.30 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया।
परीक्षा के संबंध में डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पिछले दिनों बैठक ली थी। परीक्षा के नोडल आॅफिसर एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि, अधिकतर परीक्षा केंद्र शहर के अंदर बनाए गए है। एक पाली में दोनों दिन परीक्षा आयोजित होगी। नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड ए की परीक्षा हुई। जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। इस परीक्षा में 8:45 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। जबकि, ठीक 9:30 बजे गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

इन चीजों का केंद्र में प्रवेश रहा वर्जित

परीक्षा केंद्रो पर कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल, स्कैनर के अलावा सभी तरह के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित रहा। हैंड बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंड बैग, टोपी, सिगरेट, गुटखा पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts