शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर स्थित गेझा रोड पर शुक्रवार रात्रि को रंजिश के चलते जमकर बवाल हो गया। काजमाबाद गूंज गांव निवासी राजपाल पुत्र मुनेश शराब के ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही नितेश पुत्र नीरज शराब के नशे में वहां पहुंच गया और पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ा तो नितेश ने पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली दीवार में जा लगी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
फायरिंग की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि इसके बाद चुनाव में हार की रंजिश को लेकर नितेश व उसके साथियों ने राजपाल पर लाठी-डंडों से अंधाधुंध हमला कर दिया। हमले में राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सीएचसी भूड़बराल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। शुक्रवार को यह तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।