शारदा रिपोर्टर मेरठ। महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के मामले को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (मनीष) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने बताया कि, पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में महिलाओं पर अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि, अभी हाल ही में एक शिकायत हमारे पास आई है। जिसमें पीड़िता इमराना पुत्री निजामुद्दीन निवासी माजिद के पास शौकत कलोनी थाना लिसाड़ी गेट का सुसराल द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, इस मामले में पीड़ित महिला ने कई बार थाना लिसाड़ी गेट पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन आरोप है कि, पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि, करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने जब इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकतार्ओं को कमिश्नरी चौराहे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने साफ कहा कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, हंगामा बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित थानाक्षेत्र के अधिकारियों को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।