मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज अब अपन खुद की बिजली से रोशन होगा। कॉलेज को परिसर में लगे सोलर पैनलों से बिजली मिलेगी इससे करीब एक करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बिजली बिल की बचत होगी। जिसके बाद इस राशि को मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर 28 जनवरी को किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के 35 भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा और 1.5 मेगावाट विद्युत उत्पन्न की जाएगी। अभी तक मेडिकल का तीन से चार करोड़ रुपये सालाना बिजली का बिल आता है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सोलर पावर प्रोजेक्ट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडे ने बताया कि जापान की कंपनी से सोलर पावर प्रोडक्शन प्लांट के निर्माण के लिए अनुबंध किया गया था। प्रोजेक्ट में उच्च गुणवत्ता के उपकरण प्रयोग किए जा रहे हैं। इससे निर्बाध रूप से मेडिकल को विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी।