- तीन गोली पेट में लगने से एक युवक घायल, हालत गंभीर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हरि के पुल पर एक दर्जन बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बदमाशों की तीन गोली युवक के पेट में जा लगी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
किदवई नगर का रहने वाला शावेज़ शुक्रवार को कोर्ट में अपने मुकदमे की तारीख लगाकर अपने घर लौट रहा था। जब शावेज़ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हरि के पुल पर पहुंचा तभी पहले से ही खड़े बाबर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शावेज़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
बदमाशों की तीन गोली शावेज़ के पेट में जा लगी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने बाबर को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबर को हिरासत में लेने के बाद गंभीर रूप से घायल शावेज़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।