मेरठ। सोमवार रात मनाई गई दिवाली के दौरान आतिशबाजी होने से एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित ताला फैक्ट्री में इसरार व इरफान कबाड़ी का काम करते है। उन्होंने घर के पास कबड़ का गोदाम बना रखा है। पास में ही नगर निगम की भूमि पर भी कबाड़ पड़ा हुआ है। सोमवार रात में हो रही आतिशबाजी का एक पतंगा कबाड़ पर आकर गिरा। जिससे वहां आग लग गई। कुछ ही मिनटों में विकराल हुई आग को देख घर पर मौजूद इसरार व इरफान का परिवार से वहां से जान बचाकर भागा। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कबाड़ी इसरार ने बताया कि आग से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं, कबाड़ी बाजार में सोमवार रात आतिशाबजी के दौरान कूड़े के ढेर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।