Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ जिलाधिकारी वीके सिंह की स:ह्दयता नजर आई, कार्यक्रम के दौरान ही डीएम ने सुनी बुजुर्ग की फरियाद

मेरठ जिलाधिकारी वीके सिंह की स:ह्दयता नजर आई, कार्यक्रम के दौरान ही डीएम ने सुनी बुजुर्ग की फरियाद

0
मेरठ जिलाधिकारी वीके सिंह की स:ह्दयता नजर आई, कार्यक्रम के दौरान ही डीएम ने सुनी बुजुर्ग की फरियाद

मेरठ। डीएम की मंगलवार को सह्दयता नजर आई। उन्होंने प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे एक बुजुर्ग फरियादी की न केवल समस्या सुनी, बल्कि सीडीओ को सोफे से उठाकर बुजुर्ग को सोफे पर बैठाया और तब समस्या सुनी।

Video || SHARDA EXPRESS

मंगलवार को सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पे्रक्षागृह में यूपी सरकार के आठ साल पूरा होने पर कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान एक बुजुर्ग वहां पर फरियाद लेकर पहुंचे। मंच के सामने सोफे पर बैठे डीएम वीके सिंह ने जब बुजुर्ग को देखा तो अपने पास बुलाया। इसके बाद सीडीओ नुपूर गोयल को इशारा कर सोफे से उठाया और बुजुर्ग को बैठाकर उनकी समस्या सुनने के बाद निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद एसडीएम अंकित कुमार बुजुर्ग को बाहर तक छोड़ने आए। इसे लेकर हॉल में चर्चा होती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here