– तीज-त्योहारों और अन्य कारणों से अप्रैल माह में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। अप्रैल माह बैंक से लेनदेन करने वालों के लिए भारी पड़ने वाला है। क्योंकि इस माह बैंक करीब 15 दिन बंद रहने वाले हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप नगदी निकालकर रख लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
कुछ ही दिनों में मार्च का महीना समाप्त होने वाला है और नया महीना अप्रैल दस्तक देने वाला है। अप्रैल की शुरूआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण त्योहार और तिथियां भी आएंगी। एक अप्रैल को जहां नवरात्रि का तीसरा दिन होगा, वहीं इस महीने रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे प्रमुख त्योहार भी मनाए जाएंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम निपटाना है, तो यह जानना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि अप्रैल के महीने में बैंक कब-कब और किस राज्य में बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जानकारी जारी कर दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, अप्रैल 2025 में बैंकों में कुल 15 दिनों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये छुट्टियां लगातार नहीं होंगी और न ही ये सभी राज्यों में एक साथ लागू होंगी। वहीं, अलग-अलग तारीखों और अलग-अलग अवसरों के कारण, भारत के विभिन्न राज्यों में बैंकों में ये छुट्टियां रहेंगी।
इसका मतलब है कि किसी विशेष तारीख को कुछ राज्यों में बैंक खुले रह सकते हैं, जबकि कुछ अन्य राज्यों में बंद। इसलिए, यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य है, तो आपको अपनी स्थानीय बैंक शाखा की छुट्टियों की जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेनी चाहिए।