शारदा रिपोर्टर मेरठ। लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों, नर्सिंग होम और फर्जी डिग्री लेकर मासूम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले नकली चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को हिन्दू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया के आफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि, जब तक मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले फर्जी चिकित्सकों पर लगाम नहीं लगाई जाएगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे हिन्दू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, फतेहउल्लापुर के हुमायूं नगर की रहने वाली डा. निशा, डा. दानिश, उच्चासद्दीक नगर के रहने वाले डा. के खान, कोतवाली के रहने वाले डा. सलीम हमजा लगातार लोगों की जिंदगी के साथ
खिलवाड़ कर रहे हैं।
इन डाक्टरों द्वारा मोटी रकम देने के बाद भी लोगों को इलाज के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है। इन सभी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू स्वाभिमान परिषद लगातार सीएमओ डॉ अशोक कटारिया को ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकर सबकुछ जानते हुए भी सीएमओ डॉ अशोक कटारिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। जिसके चलते शहरवासियों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।