- प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा- गांव के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांग्रेस जिला कमेटी ने प्रदेश में स्कूलों के विलय के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने एडीएम सिटी बृजेश सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार का 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय गलत है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दूसरे गांव जाकर पढ़ना होगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह फैसला आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करेगा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्कूल विलय से मिड-डे मील में काम करने वालों की नौकरियां जाएंगी। साथ ही इ.ए िऔर बीटीसी की डिग्री वाले युवाओं को भी रोजगार में दिक्कत होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्कूलों के विलय की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो वे बड़े आंदोलन करेंगे।