शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को और भी ज्यादा खूबसूरत कैसे बनाया जाए, इसको लेकर दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह शनिवार को मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां भाजपाइयों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान डीआरएम सुखविंदर सिंह ने सिटी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण को लेकर सांसद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डा धर्मेन्द्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलुवालिया, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के साथ स्टेशन के नवीनीकरण और नए डिजाइन पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया कि आने वाले समय में मेरठ सिटी स्टेशन कैसा दिखेगा। 252 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार मंजिला स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं होगी। स्टेशन की थीम क्रांतिघरा पर आराधित होगी। साथ ही हस्तिनापुर समेत तमाम एतिहासिक धरोहर को भी स्टेशन पर प्रदर्शित की जाएगी।
बता दें कि, भाजपा सांसद अरुण गोविल ने बीते दिनों इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। तब रेल मंत्री ने कहा था कि, रेलवे के अधिकारियों के साथ मिटिंग कर स्टेशन के नवीनीकरण और डिजाइन पर लोगों के सुझाव लें। ताकि, स्टेशन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सके। दरअलस, रेलवे स्टेशन की पूरी डीपीआर बन चुकी है। अब केवल निर्माण होना बाकी है।
सर्किट हाउस में रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी देते ऊर्जा मंत्री सुरेंद्र तोमर
यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
यहां आने वाले यात्रियों को ना केवल अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जबकि, क्रांतिधरा से जुड़ी ऐसी आकृतियों को भी बनाया जाएगा, जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। 110 साल पहले ब्रिटिश हुकूमत में बने सिटी स्टेशन की सूरत 252 करोड़ रुपये में बदलेगी। जिसको लेकर सांसद अरुण गोविल ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।
उन्होंने रेल मंत्री से मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण और नए डिजाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की। सांसद अरुण गोविल ने बताया कि स्टेशन को चार मंजिला बनाया जाएगा। नया स्टेशन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जो पूरी तरह से हवाई अड्डे जैसा बनेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में मेरठ सिटी स्टेशन को शामिल किया गया था। सिटी स्टेशन को विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा।
क्रांति धरा की थीम पर होगा स्टेशन
नए स्टेशन को 1857 की क्रांतिधरा के अनुरूप बनाया जाएगा। स्टेशन परिसर में जनपद के शहीद क्रांतिकारियों की तस्वीर लगी होगी। जिले के इतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक स्थलों की झांकियां भी स्टेशन पर प्रदर्शित की जाएंगी। महाभारत की तमाम स्मृतियां भी यहां दिखाई देंगी। ताकि, क्रांतिधरा के क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को पता चल सके।