Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: पहले दिन 98 किग्रा के अतुल प्रधान चार दिन बाद पहुंच...

मेरठ: पहले दिन 98 किग्रा के अतुल प्रधान चार दिन बाद पहुंच गए 100 किग्रा पर

0
  • स्वास्थ्य विभाग की जांच में चौंकाने वाली रिपोर्ट आयी सामने।
  • चार दिन के भीतर उपवास जैसे लक्षण भी नहीं आ रहे नजर।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। निजी अस्पतालों के खिलाफ कलक्ट्रेट पर चल रहे विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन को चार दिन हो चुके हैं। इस दौरान चिकित्सकों ने कई बार उनका वजन लिया और जांच की। हैरत की बात है कि उनका वजन अभी स्थिर बना हुआ है।

अतुल प्रधान का आमरण अनशन सोमवार से शुरू हुआ था। वह तभी से कलक्ट्रेट में धरना स्थल पर बैठे हैं। इस दौरान वह दिन में एक बार ही धरना स्थल से दैनिक दिनचर्या से निवृत्त होने के लिए करीब एक घंटे के लिए उठते हैं। मंगलवार से ही जिला अस्पताल की टीम द्वारा अतुल प्रधान के स्वास्थ्य की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। पहले दिन अतुल प्रधान का वजन करीब 98 किग्रा आया था। लेकिन मंगलवार को वजन 100.4 किग्रा पहुंच गया। बुधवार को भी वजन उतना ही रहा और बृहस्पतिवार को उनका वजन 100किग्रा आया। जिससे चिकित्सक हैरत में है।

 

 

वहीं अतुल प्रधान की दूसरी जांच में भी उपवास के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते चिकित्सक भी परेशान हैं। इसी मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही रिपोर्ट सार्वजनिक की है। जिसमें अन्य जांच रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उपवास अर्थात आमरण अनशन जैसे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here