Friday, July 4, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: पपीता खरीदने गए छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

मेरठ: पपीता खरीदने गए छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भावनपुर थाना के गांव शाहकुलीपुर निवासी अकिंत पुत्र राकेश किला परी​क्षितगढ के गांव ऐतमादपुर से इंण्टर की पढाई कर रहा है। उसके पिता ने बताया कि कई रोज से उसकी तबियत खराब चल रही है। जिस पर उसने अपने बेटे अंकित से पपीता लाने के लिए कहा था। इस पर वह बाईक पर सवार होकर सिसौली पपीता लेने के लिए गया था। वही जब वह गांव कायस्थ बडढा, पचगांव पटटी अमर ​सिंह मार्ग पर पहुंचा तो वहा पर पहले से घात लगाए खडे अपाचे बाईक पर सवार तीन नकाब पोश बदमाशो ने उसे तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए जान से मारने की नियत से पेट मे गोली मारकर मौके से अपाचे बाईक पर सवार होकर फरार हो गए। गोली लगते ही अकिंत लहूलुहान होकर जमीन पर जा गिरा।

वही घायल अकिंत ने गोली लगने के बाद अपने फोन के द्वारा गोली लगने की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर देहात इण्टर के छात्र को गोली मारने की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ सीओ सदर देहात मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए घायल से गोली मारने वाले के बारे मे गहनता से जानकारी की।

वही इस संबंध मे सीओ सदर देहात देवेश ​सिंह ने बताया कि अभी तक घायल की परिजनो की ओर से कोई तहरीर नही दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments