Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसौर ऊर्जा से चमकेगा मेडिकल कॉलेज

सौर ऊर्जा से चमकेगा मेडिकल कॉलेज

– 1.5 मेगावाट क्षमता का रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट चल रहा।


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज अगले महीने सौर ऊर्जा से रोशन हो जाएगा। इससे मेडिकल का करीब एक करोड़ रुपये प्रति वर्ष बिजली बिल बचेगा। इस पैसे को मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में 1.5 मेगा वाट क्षमता का रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट चल रहा है। इससे जनवरी में विद्युत सप्लाई शुरू होगी। इस सोलर पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के 35 भवनों के छतों पर सोलर पैनल लगाया जा रहा है और 1.5 मेगा वाट विद्युत उत्पन्न की जाएगी, जिसका उपयोग मेडिकल कॉलेज परिसर, चिकित्सालय, मरीज और छात्र हित में किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि एक करोड़ का बिजली बिल बचेगा, मरीजों पर खर्च होगा अभी तक मेडिकल का तीन से चार करोड़ रुपये सालाना बिजली का बिल आता है। सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है। उत्तर प्रदेश सरकार एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगा रही है।

यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक

सेक्रेटरी एवं चीफ प्रोजेक्ट आॅफिसर नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास संस्था) गौरव गुप्ता ने कहा कि यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। वैकल्पिक ऊर्जा सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराया जाएगा।

जापान की कंपनी से किया अनुबंध

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. बीडी पांडे ने बताया कि जापान की कंपनी से सोलर पावर प्रोडक्शन प्लांट के निर्माण के लिए अनुबंध किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments