Home उत्तर प्रदेश Meerut एनसीआर फंड में मेडा ने मांगे 162 करोड़ रुपये

एनसीआर फंड में मेडा ने मांगे 162 करोड़ रुपये

0
मेडा
  • फंड मिलते ही प्रस्तावों के टेंडर जारी कर शुरू कराया जाएगा काम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडा ने एनसीआर के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25 योजना के तहत इसके लिए मेडा ने 4 कार्यों के प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेज दिए हैं। फंड मिलते ही प्रस्तावों के टेंडर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार ने एनसीआर के लिए एक विशेष फंड बनाया है। मेडा ने चार परियोजनाओं के प्रस्ताव भेजकर करीब 162 करोड़ रुपये की मांग की है।

ये होंगे काय: स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25 योजना के तहत वेदव्यासपुरी में बनने जा रही जेम्स एंड ज्वैलरी फ्लैटेड फैक्ट्री के लिए 125 करोड़, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुधार के लिए 17 करोड़, सीएचसी दौराला के उच्चीकरण के लिए 10 करोड़ और लेडीज पार्क में बच्चों के लिए क्रेच निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

एलीवेटेड रोड और फ्लाईओवर का शहर बनेगा मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के वीसी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेरठ को एनसीआर के नर्व सेंटर के रूप में स्थापित करने जा रहा है। अब मेरठ रैपिड मेट्रो के साथ एलीवेटेड रोड और फ्लाईओवर का भी शहर बनेगा।

जाम के लिए खर्च होंगे 350 करोड़

अभिषेक पांडेय ने बताया कि जाम से निजात के लिए 8 अक्टूबर को हैकेथॉन हुआ था। इसमें फ्लाईओवर बनाने, रिंग व लिंक रोड आदि का निर्माण करने के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मेडा इस पर 350 करोड़ खर्च करने जा रहा है।

प्रदेश की पहली इंट्रीग्रेटेड टाउनशिप

शहर में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनने जा रही है। इसके लिए जमीन खरीद का काम तेजी से किया जा रहा है। यहां 40 हजार से ज्यादा घर बनेंगे और 20 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे।

पूरा हो रहा घर का सपना

मेडा ई-आॅक्शन, ई-लॉटरी और पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत लोगों के घर का सपना पूरा कर रहा है। लैंड मोनेटाइजेशन के तहत सभी आवासीय योजनाओं में निष्प्रयोज्य जमीन को इकह्वा कर उस पर प्लॉट काटे जा रहे हैं। संपत्ति बिक्री की आय को विकास पर खर्च कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here