Home उत्तर प्रदेश Meerut एमडी पॉवर ने तीन इंजीनियर और भंडार प्रभारी को किया सस्पेंड

एमडी पॉवर ने तीन इंजीनियर और भंडार प्रभारी को किया सस्पेंड

0
  • लापरवाही से विभाग को हुआ भारी नुकसान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, लापरवाही बरतने पर दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता एवं एक भंडार अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जनपद मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखण्ड-III, बिलारी में एलटी एबी केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि के लिए बाधित हुई और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एलटी केबल की जांच कराए जाने पर एलटी केबल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। यह एलटी केबल वी मार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा आपूर्तित किया गया था इसकी गुणवत्ता के सम्बंध में निरीक्षण/परीक्षण श्री शेर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद द्वारा किया गया था। इस एलटी केबल को विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद पर मनोज कुमार सहायक अभियंता विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद एवं अमित कुमार भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच कर प्राप्त किया गया था।

अतः अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करने, विभाग को वित्तीय हानि पहुचाने, घोर लापरवाही बरतने पर निम्नलिखित अधिकारियों को निलम्बित किया गया है-

1. शेर सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद

2. रोहताश सिंह जंगपंगी, अधिशासी अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद

3. मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डारण खण्ड, मुरादाबाद

4. अमित कुमार, भंडार अधीक्षक, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here